गोमिया। गोमिया टू रांची चलने वाली बहुचर्चित अजय व ऋषभ बस के मालिकों ने सोमवार को आपसी टकराव से उपजे विवाद के बाद परस्पर एक दूसरे पर लूटपाट व छिनतई का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि गहराए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार अजय बस के मालिक विवेक कुमार उर्फ बंटी थाने में दिए आवेदन में बताया है कि जैसे ही उसकी अजय बस गोला पहुंची पहले से खड़ी रिषभ बस का मालिक रंजीत सिंह मुझसे गाली ग्लोज करने लगा। विरोध करने पर मालिक सहित गाड़ी का चालक एवं खलासी तीनो मिलकर मारपीट किया तथा गाड़ी में भाड़े से वसूला गया किराया लगभग 5 हजार व गले का 20 ग्राम सोने का चैन छीन लिया। बताया कि उसके बाद पुनः शाम को संतोषी मंदिर साड़म के पास रिषभ बस रांची से लौटने के बाद बस का मालिक रंजीत सिंह व अन्य मेरे साथ मारपीट किया
इसीप्रकार ऋषभ बस के मालिक रंजीत कुमार सिंह ने अजय बस के मालिक विजय कुमार साव, अजय साव सहित अन्य स्टाफ के विरुद्ध मेरे एवं हमारे ड्राईवर के सतग मारपीट कर सारा सेल लगभग 12 हजार रुपए एवं सोने की चेन छिनतई का मामला दर्ज कराया है।