गोमिया। डीएमओ व एसडीएम बेरमो के निर्देशन गोमिया थाना क्षेत्र के छिलका पुल के समीप अवैध ईंट भट्टे पर कार्रवाई से डरकर शुक्रवार से लापता किशुन गोप का शव सोमवार को उसी के तालाब में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद खेतको के गोताखोरों की टीम सोमवार को परिजनों के संदेह पर घर के पिछवाड़े स्थित उसके निजी तालाब में तलाशने पहुंची। बताया कि बांस पेड़ के कुछ ही दूरी पर ही लापता किशुन का शव पानी मे डूबा मिला। जिसके बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पहुंची कथारा ओपी पुलिस को परिजनों ने मामले में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई से रोक दिया।
पत्नी पुदीना देवी एवं पुत्र प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि शव के चेहरे पर गमछा बंधा था व माथे सहित चेहरे पर चोट सहित जमे खून के निशान मिले हैं। त्वरित कार्यवाही की मांग पर अड़े शोकसंतप्त परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से घंटों रोककर रखा। कहा कि मृतक शुक्रवार रात से गायब थे। शनिवार को पुलिस को लिखित जानकारी दी गई परंतु पुलिस ने शिथिलता बरतते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान पुलिस को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।
सूचना पर पहुंचे गोमिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर और गोमिया विधायक
संदिग्ध हालत में शव मिलने और बिना कार्रवाई शव नहीं उठने देने की सूचना पर गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, गोमिया अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल और गोमिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर बात मनी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए।
गोमिया विधायक डॉ. महतो ने कहा कि शव में मिले चोट के निशान से प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीक होता है विधायक ने पीड़ित परिवार की गुहार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने का निर्देश मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को दिया। वहीं मृतक के विधवा को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास के लिए अनुशंसा करने की बात कही। विधायक ने घटनास्थल पर मौजूद गोमिया सीओ ओपी मंडल को तत्काल सरकारी स्तर से पारिवारिक लाभ देने का निर्देश दिया।
पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि मामला हत्या है या हादसा पुलिस सभी स्तर से छानबीन कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
बता दें कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद किशुन गोप सोने गए उसके बाद से हीं वे लापता थे।
मौके पर विधिव्यवस्था में कथारा ओपी के एएसआई बैजू मरांडी, आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी सदलबल मौजूद थे।