गोमिया: अपने समय के आईईएल के प्रख्यात फुटबॉलर व आईईएल शिव मंदिर निवासी लोकपाल प्रसाद (63) सोमवार सुबह रांची के मेडिका अस्पताल में अंतिम सांसे ली. वे कोरोना से भी लड़ रहे थे. वे पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे. आकस्मिक निधन से परिजनों समेत उनके चाहनेवालों ने संवेदना प्रकट किया है.