गोमिया। डीएमओ व एसडीएम बेरमो के निर्देशन गठित माइनिंग टास्क फोर्स के द्वारा शुक्रवार को गोमिया थाना क्षेत्र के छिलका पुल के समीप कोनार नदी तट पर अवैध ईंट भट्टे पर कृत कार्रवाई का ख़ौफ़नाक रूप भी देखने को मिला। कार्रवाई क्षेत्र के समीप कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत महलीबांध के किशुन गोप उसी रात से गायब है।
पत्नी पुदीना देवी ने बताया कि उसके पति किसुन अपने रैयती जमीन पर सपरिवार घर की दीवार जोड़ने के लिए तीन चार हजार ईंट बनाए थे। बीते शुक्रवार को प्रशासन द्वारा अवैध ईंट भट्ठों में चले बुलडोजर के बाद वे खुद पर खुद पर होने वाली कार्रवाई से अवसादग्रस्त थे। कार्रवाई की रात खाना खाने के बाद वे सोने गए उसके बाद से वे लापता हैं। परिजनों ने रविवार को भी बचे खुचे रिश्तेदारों के यहां भी खोज बीन की किंतु कोई पता नहीं चला।
लापता किशुन के बेटे प्रकाश यादव ने बताया कि मेरे पिताजी बड़े ही सीधेसाधे व्यक्ति हैं किसी प्रकार के लोभ मोह व ईर्ष्या उनके अंदर नहीं थी, पुलिस के नाम सुनते ही उनकी रूह कांप जाती थी। अवैध ईंट भट्ठों की कार्रवाई से तनावग्रस्त वे लापता हैं।
कथारा ओपी पुलिस ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों से भी अवगत कराया गया है। गुमशुदा व्यक्ति की फोटो सहित वायरलेस से सभी थाना को सूचना दी गई है। खोजबीन की जा रही है।वहीं परिजनों का रो-रो बुरा हाल है।
बता दें कि जिला खनन विभाग व अनुमंडल प्रशासन महली बांध व छिलका पूल के समीप अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के विरूद्ध कार्रवाई की थी और मामले में 16 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया था।