गोमिया। डीएमओ व एसडीएम बेरमो के निर्देशन गठित माइनिंग टास्क फोर्स के द्वारा शुक्रवार को गोमिया थाना क्षेत्र के छिलका पुल के समीप कोनार नदी तट पर अवैध ईंट भट्टे पर कृत कार्रवाई का ख़ौफ़नाक रूप भी देखने को मिला। कार्रवाई क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर अपने रैयती जमीन पर ईंट बना रहे एक व्यक्ति प्रशासन की कार्रवाई के ख़ौफ़ से बीती रात से ही गायब है।
घटना कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत महलीबांध के बाबूराम टोला का है। जहां के एक अधेड़ व्यक्ति किशुन गोप शुक्रवार को छिलका पुल में ईंट भट्ठों पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई से डरकर लापता हो गए हैं। परिजनों ने हर जगह तलाशने के बाद अंततः कथारा ओपी पुलिस को सूचित किया है।
घटना के संबंध में लापता किशुन गोप की पत्नी पुदीना देवी ने बताया कि उनके पति 3तीन चार हजार ईंट घर की दीवार जोड़ने के लिए बनाए थे। बीते शुक्रवार को प्रशासन द्वारा अवैध ईंट भट्ठों में चले बुलडोजर के बाद वे अवसादग्रस्त थे। लोगों ने अफवाह फैलाई की पुलिस शनिवार को उसके ईंटों पर भी बुलडोजर चलाएगा। इसी ख़ौफ़ में वे डरे सहमे थे। बीती रात खाना खाने के बाद वे सोने चले गए। परंतु जब आंख खुली तो वे घर में नहीं थे। बेचैनी में अहले सुबह पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, कुएं में डूबने की आशंका पर 5 मोटर मशीन लगाकर कुएं के पानी को सुखा दिया, रिश्तेदारों के यहां खोज बीन की किंतु को पता नहीं चला। अंततः कथारा ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना पर शनिवार को कथारा ओपी प्रभारी बबुआ नंद भगत सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर क्षेत्र का मुआयना किया, वहीं घर के पिछवाड़े स्थित एक गहरे तालाब में भी परिजनों ने डूबने की आशंका जताई। जिसपर ओपी प्रभारी ने आश्वासन किया की अगर जरूरत पड़ेगी तो गोताखोरों का मदद भी लिया जाएगा। लापता किशुन के बेटे प्रकाश यादव ने बताया कि मेरे पिताजी बड़े ही सीधेसाधे व्यक्ति हैं किसी प्रकार के लोभ मोह व ईर्ष्या उनके अंदर नहीं थी, ईंट भट्ठों की कार्रवाई से तनावग्रस्त वे लापता हैं। बेटे ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि नदियों को बचाने के लिए जिला खनन विभाग व अनुमंडल प्रशासन महली बांध व छिलका पूल के समीप अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के विरूद्ध कार्रवाई की थी और मामले में 16 व्यक्तियों पर गोमिया थाना में मामला दर्ज किया गया था।