गोमिया। यूं तो सरकार की मनरेगा योजना में आए दिन कहीं ना कहीं से जेसीबी बुलडोजर चलाने की बात आम हो जाती है, परंतु भ्रष्टाचारियों द्वारा उनके छाप को बड़ी संजीदगी से मिटा दिया जाता है।
इस बार मामला गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत का है जहां संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व बीपीओ ने मिलकर जानकी तुरी के जमीन पर निर्माणाधीन डोभा में जेसीबी चलाया है। भाजपा एससी मोर्चा गोमिया मंडल अध्यक्ष नरेश तुरी ने बताया कि घटना को बीती मध्य रात्रि को अंजाम दिया गया और सुबह उसकी छाप को भी मिटाने की असफल कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में चुट्टे के एक मजदूर की पलायन के कारण मुंबई में मौत हो गई। सरकार की मनरेगा योजना कोविड के दौरान घर लौटे मजदूरों और जॉब कार्डधारकों को समर्पित किया है, परंतु यहां मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। उन्होंने इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कहा है कि जेसीबी से काम नहीं कराने की कड़ी हिदायत दी गई है। कहा कि अगर शिकायत में सत्यता है तो मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।