गोमिया। गोमिया के स्वांग न्यू माइनस स्थित श्री श्री मां भगवती देवी दुर्गा मंदिर में शनिवार को श्री श्री शतचंडी महायज्ञ में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण किया। बता दें कि ध्वजारोहण के पूर्व मंदिर के पुजारी पंडित परमानंद झा द्वारा विधायक डॉ. महतो से पूजा अर्चना व आरती कराया गया। वहीं मंदिर की परिक्रमा भी की गई। पंडित श्री झा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिषर में 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन पूरे विधि विधान से किया जाएगा। इस दौरान कलश यात्रा, हवन, पूजन, महाआरती, प्रवचन, रासलीला, परिक्रमा आदि का कार्यक्रम किया जाएगा।
मौके पर स्वांग वाशरी के पीओ श्री पॉल, मुखिया धनंजय सिंह, मिथलेश पाठक, राजेश विश्वकर्मा, अजय रंजन यादव, प्रभु स्वर्णकार, विजय सिंह, विपिन कुमार, रविंद्र पांडेय, कृष्णा निषाद, आदित्य पांडेय, मो. मिनहाज, रविंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, उदयभान सिंह, कुलदीप प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, रजनीश कुमार, योगेश यादव, किशोर स्वर्णकार, रविंद्र प्रसाद, रास बिहारी सिंह, रामाधीन प्रसाद आदि उपस्थित थे।