गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छिलका पुल के निकट बोकारो खनन पदाधिकारी गोपाल दास व अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने संचालित अवैध ईट भट्ठा पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पुलिस की मौजूदगी से पहले ही संचालित कर रहे अवैध ईट भट्ठो के मालिक और मजदूर वहां से फरार हो गए। आखिरकार पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगवा कर अवैध बंगला भट्ठे को ध्वस्त करने का काम किया। इस संबंध में बोकारो जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सूचना मिली थी कि गोमिया एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र को विभाजित करने वाली छिलका पुल के समीप अवैध ईंट भठ्ठे का बड़ा कारोबार चल रहा है। इसी आलोक में कृत कार्रवाई की गई है। नदियों के किनारे ईंट भट्ठों के कारण मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है। नदियों को बचाना जरूरी है। कहा कि किसी प्रकार का अवैध बंगला ईंट भट्ठा का कारोबार नही चलने दिया जाएगा। ईंट भट्ठे का कारोबार करने वालो पर कड़ी कड़ी करवाई की जायेगी।
इस बाबत गोमिया थाना में 16 लोगों क्रमशः आनन्द पटवा, दिलीप रजवार, विनोद रजवार, भोला सिंह, कुलदीप घटवार, दशरथ रजवार, रामलाल रजवार, रंजीत रजवार, विकाश रजवार, योगेश रजवार, बाबु प्रसाद, रवि प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, घमंडी यादव, प्रकाश यादव, पवन ठाकुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ उक्त स्थल पर अवैध रुप से नदी का मिट्टी का कटान कर ईट का भट्ठा चलाने के आरोप में बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये मिट्टी का कटाव /खनन करना MMDR ACT 1957 की धारा 21 एवं JMMC RULE 2004 /यथा संशोधित 2017/19 का नियम 4 का उल्लंघन के तहत भादवि की धारा 379, 2i MMDR ACT 1957, 54 JMMC RULE 2004 / संशोधित 2017 के मामला दर्ज किया गया है।