गोमिया। आजसू का एक प्रतिनिधि मंडल गोमिया विधायक प्रतिनिधि बिपीन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को गोमिया थाना में नव नियुक्त थाना प्रभारी आशीष खाखा से मिला। विधायक प्रतिनिधि ने सहित टीम ने थाना प्रभारी आशीष खाखा को बुके देकर उनको बधाई दी। बिपीन ने थाना क्षेत्र में हरसंभव सहयोग की बात कही। इस मौके पर संदीप स्वर्णकार, बसंत जयसवाल, किशोर बर्मन एवं मनोज चंचल सहित अन्य उपस्थित थे।