गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की चिदरी पंचायत अंतर्गत चिलगो गांव के ग्रामीण अचानक मुर्गियों और कौए की अचानक मौत से बर्ड फ्लू से आशंकित हो गए हैं। चिलगो गांव में बुधवार को सोना महतो के 4 मुर्गी, शनिचर महतो के तीन व हेमलाल महतो के यहां गुरुवार को 2 मुर्गियों की मौत हो गई। इसीप्रकार महेश महतो के घर के सामने जामुन के पेड़ के नीचे तड़प-तड़पकर दो कौवे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू होने की आशंका जताई है।
इस संबंध मे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद ने कहा कि मृत कौवे का सैंपल लिया गया है। जब-तक रिर्पोट नही आता है तब तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।