गारू (लातेहार):- गारू प्रखंड के रुद पंचायत के पंडरा गाँव का आंगनवाड़ी केंद्र जर्ज़र हो चूका है. जिप सदस्य जीरा देवी तथा बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा के गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों नें आंगनवाड़ी केंद्र को दिखाया तथा नये भवन निर्माण कराने की बात कही. ग्रामीणों नें बताया की कोई भी अधिकारी बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है. आंगनवाड़ी सेविका बगल के विद्यालय भवन से संचालन करती है. ग्रामीणों नें बताया की कई बार नये आंगनवाड़ी भवन बनाने को लेकर विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है परन्तु स्थिति ज्यों त्यों है. वहीं जिप सदस्य जीरा देवी नें कहा की जिले में होने वाले बैठक में उपायुक्त के समक्ष समस्या को रखा जायेगा.
इस सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता कुमारी नें कहा कि विभाग को इस बारे में कई बार सूचित किया गया है. लेकिन अभी तक विभाग से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिला है.