गारू बाजार में ऑनलाइन सेंटर ऑनली केयर के संचालक रत्नेश कुमार पिता अरुण प्रसाद को आरपीएफ के पुलिस ने सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे फर्जी रेलवे टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।बताया जाता है की रत्नेश पिछले कई महीनों से फर्जी तरीके से रेलवे की टिकट बनाने काम कर रहा था ।और भोले भाले ग्रामीणों को असली टिकट बता कर बेचा करता था ।जब इसकी भनक रेलवे को मिली तो आरपीएफ की टीम गठित कर ऑनली केयर दुकान में छापामारी किया गया ,इस संबध में आरपीएफ पुलिस ने बताया फर्जी टिकट बनाने से जुड़ी दस्तावेज ,लैपटॉप ,प्रिंटर आदि उपकरण आरपीएफ पुलिस जब्त कर लिया. पुलिस मामले की तहकीतत कर रही हैं।