गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कृषि एवं साख सहयोग समिति में वर्ष 2010 में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा कर घोटाला मामले में समिति के तत्कालीन मैनेजर प्रभु महतो को चतरोचट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़की सीधाबारा के रहने वाले प्रभु महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभु के खिलाफ पूर्व में एसीबी में एक मामला लंबित था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा कर घोटाला के मामले में नन बेलेबल वारंट निर्गत था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।