गोमिया। आज से पहले झारखंड अराजकता के लिए जाना जाता था, आजकल बलात्कार की घटनाओं ने इस प्रदेश को शर्मसार किया है। हाल ही में झारखंड की अलग-अलग जगहों से दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटनाएं सामने आई, और अब इस कड़ी में गोमिया का नाम भी जुड़ गया है। बुधवार को गोमिया थाना अंतर्गत करमटिया में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने गोमिया थाने में शिकायती आवेदन देकर नामजद आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही शादीशुदा व दो बच्चों के पिता राजकुमार रविदास 6 माह पूर्व नाबालिग छात्रा से कोचिंग से लौटने के दौरान सुनसान रास्ते पर स्थित नाले के किनारे दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर परिजन समेत जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी लगातार डरा-धमकाकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिस कारण नाबालिग तनावग्रस्त रहने लगी। पीड़िता की मां ने लिखित रूप से कहा है कि मेरी बेटी पिछले 6 महीने से पढ़ाई के लिए कोचिंग जाने से डर रही थी तथा उदास रह रही थी। उदासी का कारण अपनी बेटी से पूछने पर सच्चाई सामने आई और पिछले 6 महीने से चल रहे अमानवीय घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता के अनुसार आरोपी राजकुमार ने नवंबर 2020 को आखरी बार संबंध बनाया है और वह सरकारी राशन विक्रेता (पीडीएस डीलर) भी है।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।