गोमिया। गोमिया, स्वांग, हजारी, साड़म, होसिर, चतरोचट्टी, ललपनिया एवं महुआटांड़ सहित गोमिया प्रखंड के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर प्रखंड पशुपालन विभाग इस पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। बुधवार को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से आग्रह किया है कि कहीं भी उन्हें कौवे या मुर्गा मुर्गी खुले में मरे हुए दिखे तो इसकी तत्काल सूचना प्रखंड पशुपालन विभाग को दें, ताकि उसका स्वाब लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी जा सके जिससे यह पता चल सके कि उस मृत पक्षी में बर्ड फ्लू था या नहीं। इसके बाद पशुपालन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।