place Current Pin : 822114
Loading...


🌺🍁 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 - 𝟏𝟕 𝐉𝐮𝐥. 𝟐𝟎𝟐𝟑 🍁🌺

location_on India access_time 18-Jul-23, 09:14 AM

👁 54 | toll 28



Lalkishor mahto 2.0 star
Public

   •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈• 𝟏. हाल ही में 'विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया गया हैं ? 💥👉 𝟏𝟕 जुलाई 𝟐. हाल ही में स्किल इंडिया ने किस राज्य की 'नमदा कला' को सफलतापूर्वक पनर्जीवित किया हैं ? 💥👉 जम्मू-कश्मीर 𝟑. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की मदद से पर्वतीय सड़क बुनियादी ढाँचे के लिए दिशानिर्देश विकसित किये हैं ? 💥👉 जापान 𝟒. हाल ही में केंद्र ने किस राज्य को 𝐏𝐌𝐀𝐘-ग्रामीण के तहत 𝟏.𝟒𝟒 लाख अतरिक्त घर आवंटित किए हैं ? 💥👉 उत्तर प्रदेश 𝟓. हाल ही में रवींद्र महाजन का निधन हुआ हैं वे कौन थे ? 💥👉 अभिनेता 𝟔. हाल ही में भारत और किस देश ने तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बी के निर्माण के लिए समझौता किया हैं ? 💥👉 फ्रांस 𝟕. हाल ही में सरकार ने कब तक 𝟏𝟎𝟎 मिलियन टन कोयले को गैसीकृत करने का लक्ष्य रखा हैं ? 💥👉 𝟐𝟎𝟑𝟎 𝟖. हाल ही में किस राज्य के ऑथर पान के पत्तों को 𝐆𝐈 𝐓𝐚𝐠 मिला हैं ? 💥👉 तमिलनाडु 𝟗. हाल ही में किस देश ने बढती खाद्य कीमतों से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा की हैं ? 💥👉 नाइजीरिया 𝟏𝟎. हाल ही में किये राज्य ने नीलामी के लिए सबसे बड़ी संख्या में 'खनिज खंडो' की घोषणा की हैं ? 💥👉 मध्य प्रदेश 𝟏𝟏. हाल ही में किस राज्य की कालेश्वरम परियोजना' को फिर से चालू किया गया हैं ? 💥👉 तेलंगाना 𝟏𝟐. हाल ही में चार रनवे वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौनसा बना हैं ? 💥👉 𝐈𝐆𝐈 दिल्ली 𝟏𝟑. हाल ही में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं ? 💥👉 रविचंद्रन आश्विन 𝟏𝟒. हाल ही में कौन 𝟏𝟗 जुलाई को ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा ? 💥👉 गोवा 𝟏𝟓. हाल ही में भारतीय टीम ने 𝟔𝟒वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं ? 💥👉 𝟎𝟐 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play