place Current Pin : 822114
Loading...


पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया करेगा देशभर के 300 से अधिक शिक्षाविदों को अमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली-पंजाब में सम्मानित।

location_on मोहाली, पंजाब access_time 04-Jul-23, 07:22 AM

👁 31 | toll 20



Special Correspondent N/A star
Public

देशभर में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति का आगाज कर रही पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पाई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपने आगामी कार्यक्रम की घोषणा की है जिसका भव्य आयोजन अमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली-पंजाब में किया जायेगा। संस्था के फाउंडर चेयरमैन डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया से पूरे भारतवर्ष के शिक्षाविद् जुड़े है जो शिक्षा में नवाचार संबंधी संगोष्ठी करने के साथ साथ शिक्षक समाज के मुद्दों को भी उठाते हैं। उन्होंने बताया कि पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया एक महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर बनी है जो है शिक्षकों को आर्थिक रूप से सबल बनाना और शिक्षा से संबंधी आवश्यक बदलाव एवं नवाचार का क्रियान्वन करना। एक अनुमान के मुताबिक अभी तक संस्था से देशभर से 10,000 से अधिक शिक्षक जुड़े है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों से भी लोग लगातार जुड़े है। वहीं संस्था की राष्ट्रीय सचिव एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू सन्याल ने कहा कि कि पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया के एक महान उद्देश्य से प्रभावित होकर देशभर के शिक्षा सुधारक और विद्वान संस्था से जुड़ रहे है और 15 से अधिक राज्यो में कार्यकारिणी नियुक्त की जा चुकी है। गणतंत्र दिवस पर भी पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 1000 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। संस्था के पंजाब प्रांत की अध्यक्षा श्रीमती निधि गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से 300 से अधिक शिक्षाविदों को शिक्षा रत्न सम्मान से विभूषित किया जायेगा जिसके लिए देशभर से आवेदन प्राप्त हो रहे है। वहीं संस्था की नेशनल डायरेक्टर डॉ० लक्ष्मी कांत भाटिया ने बताया कि शिक्षक समाज को संगठित करने, उन्हें एक मंच प्रदान करने और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गठित पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया संगठन अपने लक्ष्य को लेकर लगातार सक्रिय है और बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षाविदों को एकजुट कर रहा है। अब संगठन ने वृहद रूप ले लिया है और बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे हैं। एसोसिएशन की सह-संस्थापक श्रीमती वन्दना सिंह ने कहा कि जो भी सम्मानित शिक्षाविद PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड-2022-23 के लिए स्वयं को नामांकित करना चाहता है वह फोन नंबर +91 7018971969, 90419 65698 पर 7 जुलाई से पहले सम्पर्क कर सकते हैं। ज्यूरी द्वारा चयनित शिक्षाविदों को 15 जुलाई को अमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली-पंजाब में सम्मानित किया जाएगा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play