सीआरपीएफ कमानडेंट 11 बटालियन वेदप्रकाश त्रिपाठी लातेहार के निर्देशन मे सोमवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरण किया गया। कार्यक्रम में दैनिक इस्तेमाल के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएँ व स्थानीय क्षेत्र मे होने वाली फसलों के बीजो का ग्रामीणों के मध्य वितरित किया गया । जिसमें गारू क्षेत्र के ग्राम बेहराटोली, लूहूरटांड़, धागरटोला, पुरानी अरमु, भंवरबंधा आदि गाँव के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया । ग्रामीणो ने सी.आर.पी.एफ के इस कार्यक्रम की सराहना किया तथा यथासम्भव सी.आर.पी.एफ का साथ निभाने का वादा किया ।
इस अवसर पर बी / 11बटा के सहायक कमाण्डेन्ट चन्द्रशेखर कुशवाहा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उददेशय सुरक्षाबल एवम आम जनता (ग्रामीणा) के बीच सोहार्द पुर्ण सम्बन्ध स्थापित करना है। चन्द्रशेखर कुशवाहा ने ये भी कहा की इस तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उददेश समाज के युवाओं एवम कमजोर पक्षों को विकसित करना समाज से जोड़ना एवम जनता की मदद करना है। जिससे की आम जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो और समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहकर अपना जीवन यापन कर सके कार्यक्रम के बारें में बताते हुए उन्होने कहा की इससे पहले भी 11 बटालियन सी.आर.पी.एफ द्वारा ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जा चुका है जिसके अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कम्बल, खेलकुद सामग्री आदि का वितरण किए गए है। इसके अतिरिक्त ड्राईविंग कोर्स, कम्प्युटर कोर्स, सिलाई कोर्स एवम देशभक्ति के चलचित्रों (फिल्म) आदि का आयोजन भी किया जा चुका है और आगे भी 11 बटालियन के सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रम चलाएँ जाने की योजनाए है। उन्होने यह भी आशा व्यक्त किया की ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं का आयोजन भविष्य में सी.आर.पी.एफ द्वारा किया जाता रहेंगा । इस अवसर पर निरीक्षक-असित कुमार तिवारी चेतराम मीणा, प्रभा देवी मुखिया,सकलदिप उरांव उपमुखिया एवम कम्पनी के जवान एवम ग्रामीण उपस्थित थे ।