लातेहार जिले के महुआडांड़ अंचल अंतर्गत मौजा अम्बवाटोली में माओवादी का डर दिखाकर आदिवासी भुईहर (मुंडा) का 36 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर संजय कुमार जयसवाल उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नें भूमि उप समाहर्ता, तथा एसडीएम महुआडांड़ को आवेदन देकर पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा का मांग किया है। आवेदन में बताया गया है कि, मौजा अम्बवाटोली के खाता संख्या 43 का प्लॉट संख्या 228, 231 में रकबा क्रमशः 23 डिसमिल तथा 13 डिसमिल कुल 36 डिसमिल भूमि खतियान में कजरू भुईहर वगैरह पिता मेघू भुईहर के नाम से दर्ज है। जिस भूमि को राकेश कुमार सौंडिक पिता मुखलाल साव ग्राम अमवाटोली ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। वहीं पीड़ित परिवार जब अपनी भूमि का मापी कराने तथा कब्जा मुक्त कराने जाते हैं , तो राकेश कुमार सौंडिक के द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन माओवादी द्वारा जान से मारने का भय दिखाया जाता है। राकेश कुमार सौंडिक कहता है कि, वह मूल रूप से बूढ़ा पहाड़ के आसपास क्षेत्र के निवासी हैं और उन्हें मां वादियों के साथ अच्छा तालमेल है। आवेदन में पीड़ित परिवार का जमीन वापस दिलाने तथा सुरक्षा मुहैया कराने का मांग किया गया है।