गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-कथारा मुख्य सड़क स्थित स्वांग शिव मंदिर के समीप शनिवार को एक मोटरसाइकिल चालक युवक दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक तेज रफ़्तार में हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल JH24A 2365 पर सवार होकर गोमिया से कथारा की ओर जा रहा था इसीक्रम में एक पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति से टकरा गया, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। परिणामस्वरूप युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को भी चोटें आई है।
सूचनोपरांत पहुंची गोमिया थाना पुलिस गंभीर से घायल युवक की पहचान हजारी पंचायत के गैरवाडीह के रहने वाले प्रकाश यादव का नाबालिग पुत्र मनोज यादव के रूप में किया है। वहीं पैदल व्यक्ति की पहचान स्वांग निवासी विश्वनाथ प्रसाद के रूप में किया गया है जो कि स्थानीय अधिवक्ता बताया जाता है। जिसे गोमिया के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गोमिया थाना पुलिस एसआई दिलीप मुंडा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।