गोमिया। गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित बोकारो नदी पानी टंकी के समीप खेतों में सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। वही मौके पर स्थानीय लोगो की भाड़ी भीड़ जुट गई। लोगो ने मामले की सूचना गोमिया थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति होसिर लरैयाटांड़ निवासी सेवानिवृत्त पीएचडी कर्मी भागवत प्रसाद (63) है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लावारिस हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना गोमिया थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद परिजनों की तालाश हुई। मृतक के एकलौते पुत्र सुजीत कुमार पंडित ने बताया कि उसके पिता भागवत प्रजापति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पूर्व कर्मचारी है जो पंप चालक के रूप में कार्यरत थे। वे रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे। बीते 4 मार्च को भी सुबह मॉर्निंग वॉक की बात कहकर घर से निकले थे जिसके बाद घर नहीं लौटे। बताया कि सभी जगह खोज बीन करने करने के बाद भी जब पिता का कोई पता नही चला तो अंततः 5 मार्च को गोमिया थाना में सनहा दर्ज कराया था। बताया कि पिता के शरीर मे कई जगह चोट के निशान हैं मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची गोमिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में मौजूद एसआई दिलीप मुंडा ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप खेतों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस हालत मे पड़ा हुआ है। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद मृतक की पत्नी सरस्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।