606 दिनों में 33000 किलोमीटर की यात्रा: साइकिल से भारत यात्रा पर निकले मेहुल गोमिया पहुंचे, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, योग व्यायाम करें या साइकिलिंग करें
गोमिया। निरोग रहने के लिए योग का प्रयोग आमजन में जागरूकता का प्रसार करने के लिए भारत यात्रा पर निकले मध्यप्रदेश अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी निवासी मेहुल लखानी उर्फ मेहुल भारत यात्री गुरुवार देर शाम गोमिया बैंक मोड़ पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों से मिले और स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग व व्यायाम करने के लिए जागरूक किया। मेहुल ने कहा कि वे 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से उन्होंने साइकिल से अपनी यात्रा की शुरूआत की।
उन्होंने बताया कि इन 606 दिनों में 3300 किलोमीटर की यात्रा तय कर रामगढ़ से ललपनिया होते हुए गोमिया आए 32 वर्षीय मेहुल ने बनखेड़ी के सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि इन दिनों में उन्होंने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के बाद झारखंड में गुरुवार को छठवां दिन है। बताया कि उन्होंने योग प्रशिक्षण भी लिया है और इस दौरान जहां भी गए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, पौधे लगाए और हमेशा कुछ बेहतर ही करने का प्रयास किया। बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में युवाओं पर योग का असर दिखा। जो नियमित योग साधक हैं वे काफी हद तक कोरोना के बचे और लोगों में योग के प्रति जागरूकता का प्रसार करना जरूरी है इसी लक्ष्य को लेकर वह भारत यात्रा - योग यात्रा लेकर साइकिल से देशभर के लिए निकल गए हैं।
इस दौरान गोमिया में भारत यात्री का विहिप के धनबाद विभाग मंत्री विनय कुमार, बोकारो जिला सहमंत्री मेहश स्वर्णकार, गोमिया प्रखंड अध्यक्ष दीपक स्वर्णकार, प्रखंड संयोजक सुमित कुमार, प्रकाश अग्रवाल, संजय कान्दु, महेंद्र अग्रवाल, अभिषेक आनंद, तोहिद अंसारी, किशोर रजक, राजकुमार कान्दु आदि ने मेहुल का स्वागत किया। वहीं भारत यात्री मेहुल ने भी लोगों से निरोग रहने के लिए साइकिलिंग व योग व्यायाम करने की अपील की।