गोमिया। आठ साल के बाद अपने परिवार से मिली महिला पति को देख उसकी आंखों से आंसुओं की धार लग गई वहीं, पति भी पत्नी को इतने लंबे इतजार के बाद वापस पाकर खुशी के कारण रोने लगा। महिला मानसिक विक्षिप्त थी इसके कारण वह आठ साल पहले घर से लापता हो गई थी।
आठ साल बाद परिवार से मिली चोपली
क्या हो जब आपका अपना कोई गुम हो जाए, सालों साल उसकी तलाश जारी रहे, फिर एक दिन ऐसा आए कि कई सालों की यह बिछड़न एक पल में खत्म हो जाए, तो खुशी के आंसू आना लाजमी है। कुछ ऐसा ही हुआ गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत अंतर्गत महावीर स्थान रहने वाले सीसीएल कर्मी मोतीलाल केवट के साथ। उनकी पत्नी आठ साल पहले अचानक घर से लापता हो गई थी।
मोतीलाल अपने बच्चों के साथ पत्नी की तलाश में जुटे थे मगर, कोई जानकारी नहीं मिल रही थी उसने पत्नी चोपली को हर कहीं ढूंढा, ईश्वर से पत्नी के सही सलामत मिल जाने की हर रोज-हर पल दुआ मांगी। बच्चे भी अपनी मां को खोजने का भरकस प्रयास किया, परंतु कुछ पता नहीं चला।
पुत्र अमर कुमार केवट व सुनील कुमार केवट ने बताया कि वे तीन भाई अपने पिता मोतीलाल केवट व मां चोपली देवी के साथ रहते थे। साल 2014 में मां अचानक से घर से गायब हो गई।उसके बाद सभी ने चोपली को बहुत ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अचानक एक सप्ताह पूर्व गांव के ही कुछ प्रवासी मजदूरों जो विशाखापत्तनम में मजदूरी करते हैं उनके द्वारा सूचना मिली कि उसकी मां विशाखापत्तनम में भटक रही है उसे उसके ही पड़ोसी मित्रों ने कुछ दिन अपने पास रखा। बताया कि गुरुवार को साढ़े आठ सौ किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम जाकर अपनी मां को लेकर लौटे हैं। बताया कि उनके आने से पूरा परिवार खुश है। वहीं बहु पूजा देवी ने सास चोपली देवी के लौट आने पर प्रसन्नता जाहिर की।