गोमिया। गोमिया सीएचसी में एक बार फिर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार की शाम को यहां पहुंचे सड़क दुर्घटना में एक घायल मरीज दर्द से तड़पता रहा और चिकित्सक अस्पताल से नदारद नजर आए। नर्स इमरजेंसी की कमान संभाल रही थी।
इससे नाराज घायल मरीज के परिजन उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा की गोमिया थाना पुलिस को बुलाना पड़ा। बवाल की सूचना पर गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन सदलबल पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस के पहुंचते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार भी पहुंचे तब जाकर घायल तड़प रहे मरीज का इलाज शुरू हुआ और मरीज को तत्काल बोकारो सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर मौजूद साड़म पूर्वी पंचायत निवासी घायल मरीज के भाई गौतम पासवान ने बताया कि उनके भाई खिरोधर पासवान होसिर जीरो पॉइंट स्थित लुगु मंदिर के समीप उनके भाई खड़े थे, इसी दौरान एक तेज मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। बताया कि घायल भाई को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया और भर्ती कराया परंतु अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था।
इसीप्रकार कांग्रेस पार्टी बोकारो जिला महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य रामकिसुन रविदास ने बताया कि घायल खिरोधर पासवान उनके पड़ोस के रहने वाले हैं आरोपी मोटरसाइकिल सवार फरार है घायल को आनन फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया परंतु अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे। सूचनोपरांत सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार पहुंचे हैं उनके द्वारा मरीज को रेफर किया जा रहा है।
इधर पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है, कुछ कर्मी हड़ताल पर भी चले गए हैं। जिस कारण थोड़ी परेशानी हो रही है।