गोमिया। जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के तिलैया गांव स्थित झरना में रविवार को नहाने गए एक युवक पर जंगली सियार ने अचानक झाड़ियों के बीच से निकलकर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान तिलैया निवासी शनिचर महतो के 21 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार महतो के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि वह सुबह सुबह अकेला नहाने के लिए झरना जा रहा था। झरना के नजदीक पहुंचते ही सियार ने अचानक पीछे से हमला कर पैर में अपने दांत गडा दिया। उसी दौरान गुजरने वाले एक राहगीर ने सियार को भागने में उसकी मदद की। राहगीर ने आसपास के लोगों की मदद से युवक के परिजन को सूचना पहुंचाई। जिसके बाद परिजन घटना स्थल पहुंच आनन फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले गए।
बता दें कि इससे पूर्व 20 अक्टूबर को भी तिलैया पंचायत के डाका साड़म में ही सियार काटने से तीन लोग क्रमशः मनोज रविदास, मनोज प्रजापति व रितेश कुमार को घायल कर दिया था।