गोमिया। गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत अंतर्गत कसवागढ़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे तीन युवकों ग्रामीणों ने पकड़ा और उनका समान जप्त कर लिया।
भुक्तभोगी महिला बबिता कुमारी ने बताया कि युवकों द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के नाम पर 100 रुपए लिया जा रहा था। बताया कि मुझसे इसके लिए जमीन का रसीद नहीं लगेगा आधार कार्ड, बैंक पासबुक व फिंगरप्रिंट लिया जाता है जिसे हमने दे दिया। जिसके बाद युवकों द्वारा आगामी 15 तारीख को मोदी सरकार द्वारा दिए जाने वाले 3500 रुपए खाते में आने की बात कही गई।
वहीं रीता देवी ने बताया कि मुझसे भी सुखाड़ का लाभ देने और एकाउंट में पैसे आने की बात कहकर उससे भी 50 रुपए की ठगी की गई है। मुझसे आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट लिया गया है। बताया कि मैंने कई बार युवकों से अपने सीनियर अधिकारी को बुलाने का आग्रह भी किया पर नहीं माने।
इसी प्रकार स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए योजना का फार्म व मुखिया द्वारा सत्यापित वंशावली, रसीद सहित अन्य कागजातों की मांग की जाती है, परंतु उक्त युवकों द्वारा सीधे सीधे कागजातों को दरकिनार कर बैंक पासबुक, आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट लिया जा रहा था जो निश्चित रुओ से ठगी की ओर इशारा करता है। बताया कि उसके सभी सामानों को जप्त कर लिया गया है।
घटना के संबंध में संबंधित पंचायत के मुखिया बंटी उरांव ने बताया कि वार्ड सदस्य संगीता देवी के माध्यम से जानकारी मिली कि तीन युवकों का समूह क्षेत्र में भ्रमणशील है और लेपटॉप, प्रिंटर व बायोमेट्रिक डिवाइस लेकर ग्रामीण महिलाओं से 100-100 रुपए लेकर ठगी कर रहे हैं। घटना की सूचना उपरांत वे ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित कागजातों की मांग की। बताया कि युवकों ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का एक भी फार्म नहीं दिखाया और न ही संबंधित मामले में उच्चाधिकारियों का आदेश पत्र व वर्क आर्डर आदि दिखा पाए। बताया कि उक्त युवक महिलाओं से योजना के नाम पर खाता नंबर, आधार कार्ड व फिंगर प्रिंट ले रहे थे। तीनों युवक बाहरी हैं अंतोगत्वा युवकों के पास से उनका लेपटॉप, प्रिंटर व बायोमेट्रिक डिवाइस को जप्त कर लिया है और तीनों युवकों को संबंधित मामले के अधिकारी जिन्होंने उनलोगों को वहां भेजा था को बुलाने का निर्देश देकर छोड़ दिया गया है। मामले की जानकारी आईईएल थाना प्रभारी को दे दिया है। वहीं ग्रामीणों को इस तरह की होने वाली ठगी से बचने को कहा है।