गोमिया। गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टंडा को प्रखंड प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को कब्जा मुक्त करवा दिया।
गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो शुक्रवार को गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित सदलबल के साथ पहुंचे और स्कूल भवन में लगे ताले को तोड़ दिया और सामग्री को हटा दिया।
क्या है मामला ?
2007-08 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत नव प्राथमिक विद्यालय का निर्माण तुलबुल पंचायत के बिरहोर टंडा गांव में हुआ था। लेकिन एक बिरहोर महिला ने 2020 ई में स्कूल भवन में यह कहते हुए कब्जा कर ताला लगा दिया कि, मुझसे झूठ बोलकर मेरी भूमि पर यह स्कूल भवन का निर्माण किया गया है। जब निर्माण हो रहा था तो बताया गया कि आसपास के बच्चों के लिए गांव में एक निजी स्कूल खुलने वाला है, जिसके लिए आपके भूमि की आवश्यकता है। जब आपको भूमि की जरूरत होगी वापस लौटा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मेरे बच्चे जब बड़े बड़े हुए तो उनके रहने के लिए भूमि की जरूरत पड़ी। जब भूमि वापस मांगने आई तो भूमि पर सरकारी स्कूल निर्मित हो जाने की बात बताई गई और वापस करने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद मैंने 2020 ई में स्कूल में कब्जा कर ताला लगा दिया और स्कूल भवन से सटाकर बिल्डिंग निर्माण कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया।
अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार किया गया प्रयास।
गोमिया बीडीओ, बीईईओ सहित कई लोगों ने महिला को कई बार समझा बुझाकर खाली कराने का प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास विफल रहें हैं। कई बार संबंधित विभाग ने नोटिस जारी कर तत्काल विद्यालय के भवन को खाली कराने का निर्देश दिया। मामले को लेकर बीते वर्ष गोमिया थाना में केस भी दर्ज किया गया था।
बता दे कि कब्जे के कारण पिछले ढाई वर्षों से स्कूली बच्चों की क्लास खुले आसमान में गांव के चबूतरे पर, तो कभी पेड़ के नीचे चल रहा था। वहीं मिड डे मील का खाना एक ग्रामीण के घर में पकता है, मिड डे मील का अनाज भी दूसरे के आवास में रखा जाता है। बच्चों के लिए पीने की पानी की भी समस्या होती है। जिसे दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि भवन में बीते तीन साल से एक बिरहोर परिवार ने कब्जा कर रखा था परिणामस्वरूप स्कूली बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड और बरसात व धूप में खुले में पढ़ाई करना पड़ रहा था। बताया कि महिला को के बार समझाबुझाकर विद्यालय भवन को खाली कराने का प्रयास किया गया परंतु वह नही मानी अंततः प्रशासन के माध्यम से अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। अब किसी का कोई कब्जा नहीं है नियमित रूप से विद्यालय का संचालन होगा।मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, मुखिया ममता देवी, पंसस हरिनारायण प्रजापति, वार्ड सदस्य दशरथ बेसरा, एनुल होदा, हेमंत केवट, दिनेश प्रजापति, मुकेश कुमार सोरेन, सुरेश प्रसाद साव, सूरज मांझी, जागो साव, मंटू साव, बिनोद साव आदि मौजूद थे।