गोमिया: गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठीटांड-स्टेशन रोड निवासी राजकिरण जायसवाल ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से अपने घर के समीप खड़े जर्जर विद्युत पोल एवं तार को बदलने की मांग की है। ताकि भविष्य मे होने वाले घरेलू हादसे को टाला जा सके। उनका कहना है कि उनके घर के समीप एक जर्जर पोल से 220 वोल्ट के हाई टेंशन तार को मुख्य घर के दरवाजे पर से गुजारा गया है। जिसमें न तो गार्ड वायर लगाया गया है न हीं पोल सही हालत में है ऐसे में घर में ही तार कभी भी टूट कर गिरने का खतरा बना रहता है। जिससे किसी बड़ी अनहोनी के घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई बार विभाग के कर्मचारियों को इस ओंर अवगत कराया गया है परंतु केवल आश्वासन ही मिल रहा है। जिससे लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई हैं।