गोमिया: गोमिया प्रखंड क्षेत्र के ससबेड़ा पूर्वी पंचायत में मुखिया अंशु कुमारी, उप मुखिया बासुदेव यादव ने संयुक्त रूप से आदर्श नगर आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया अंशु कुमारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास कार्यों को कराया जा रहा है, कहा कि यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से टोला-मोहल्ला के छोटे-छोटे बच्चों के पढ़ने के साथ अच्छी तरह से पोषित हो इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण किया जा रहा है। स्थाई आंगनबाड़ी भवन नहीं रहने के कारण पांच वर्ष के छोटे बच्चों को नियमित पोषाहार और नर्सरी की पढ़ाई सुव्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाती थी। इस मौके पर वार्ड सदस्य सुभाषो देवी, समाजसेवी पिंटू पासवान, जीतू पाण्डेय, अशोक यादव, मल्लू यादव, मोहन राम, राजेंद्र प्रसाद, सुमित ठाकुर, काशीनाथ यादव, शम्भू यादव, सोमनाथ पाण्डेय, धीरज पासवान, केस्टो प्रसाद, राहुल यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।