गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत चौधरी टोला में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।। ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने युवक के परिजनों की पहचान करने व परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने तक पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
मृतक की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल तुरी टोला निवासी प्रदीप तुरी के बड़े पुत्र आशीष तुरी के रूप में हुई है जो गोमिया रेलवे स्टेशन से वापस अपने घर लौट रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान ओएनजीसी कंपनी के दो कंटेनर लदा ट्रेलर भी गुजर रहा था जिसे ओवरटेक करने के दौरान युवक इज़के चपेट में आ गया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया जबकि दूसरे कंटेनर लदे ट्रेलर को ग्रामीणों ने रोक दिया। वहीं सड़क जाम करने बैठे आक्रोशित परिजनों ने ट्रेलर के कांच को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ईंट पत्थरों से तोड़ दिया है।
छः घंटे से अधिक रहा सड़क जाम,पहुंचे पुलिस व प्रशासन
सड़क जाम कर शव के समीप बैठे पिता प्रदीप तुरी ने बताया कि मृतक पुत्र आशीष मुंबई में मजदूरी का काम करता था। 20 दिनों पूर्व मां देवंती देवी की मौत पर मुंबई से गोमिया लौटा था। अंत्येष्टि उपरांत आए परिजनों को वापस घर जाने के लिए मोटरसाइकिल JH09AK 8198 से गोमिया रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था और छोड़कर वापस लौट रहा था इसीक्रम में ओएनजीसी के ट्रेलर से दुर्घटना का शिकार हो गया।
हादसे और सड़क जाम उग्र भीड़ के द्वारा तोड़फोड़ की सूचना पर बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, बिटीपीएस थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, महुआटांड़ थाना प्रभारी जमुना गुप्ता, कसमार थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता, ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध कुमार दास व कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उग्र भीड़ को शांत करने व जाम हटवाने की कोशिश की परंतु असफल रहे।
मुआवजे की मांग पर अड़े रहे परिजन
मृतक के पिता प्रदीप तुरी, भाई बादल तुरी सहित अन्य परिजन मुआवजे की मांग को लेकर देर शाम तक अड़े रहे जिसके बाद एसडीएम अनंत कुमार, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, जिप अध्यक्षा सुनीता देवी, जिप सदस्य सुरेंद्र राज ने परिजनों को मांग के अनुरूप मुआवजा दिलाने व दोषी ट्रेलर को चालक सहित पकड़कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। तब कहीं जाकर शव उठाने तथा जाम हटाने पर परिजन व ग्रामीण राजी हुए। गोमिया पुलिस ने निजी वाहन की मदद से शव को अनुमंडलीय अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर लंबी वार्ता हुई है, सरकारी प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं दोषी गाड़ी मालिक सहित ओएनजीसी के पदाधिकारियों से बात कर अतिरिक्त लाभ दिलाने की बात कही गई है।
घटना के बाद बहन शिवानी कुमारी सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।