गोमिया। गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत के अंतर्गत जमनीजारा गांव के टोला लेढीआम निवासी सह वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य नरेश महतो (55) को गुरुवार शाम जंगली भालुओं के एक झुंड ने अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। पुत्र प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि वे बाजार में सब्जी बेच रहे थे और उसके पिता पुरनापानी जंगल मवेशी खोजने के लिए गए हुए थे। इसी बीच सूचना मिली कि उसके पिता पर पीछे से 4 जंगली भालुओं के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जानलेवा हमले में भालू ने पिता के सिर, चेहरे व आंख व हाथ को बुरी तरह घायल कर लहूलुहान कर दिया। घायल वार्ड सदस्य ज्यों ही चिल्लाना शुरू किया आस-पास के ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे तो भालू भाग खड़ा हुआ। वहीं आनन फानन में वार्ड सदस्य को घायलावस्था में ईलाज के लिये रांची ले जाया गया है। जहां निजी अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा है। इधर स्थानीय निवासी सह पारा शिक्षक उमेश महतो के द्वारा घटना की सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को दे दिया गया है।
बता दें कि इससे पूर्व 3 अक्टूबर को झुमरा पहाड़ की तराई में बसे बड़की सीधाबारा पंचायत में बड़की मुरपा गांव निवासी कौशल किस्कु की पत्नी सरिता देवी (35) को एक जंगली भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर लहुलुहान कर दिया था।