गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी पटवा बस्ती गढ़ा तालाब ओएनजीसी पॉइंट नंबर 73 के पास बुधवार को गोमिया थाना की पुलिस ने 1100 किलो जावा महुआ को नष्ट किया। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध देसी शराब निर्माण की सामग्री को एकत्र किया गया है। सूचना पर गोमिया थाना पुलिस टीम का गठन हुआ। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। हालांकि पुलिस की गतिविधि को गांव में बढ़ता देख कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने मौके से ही घनी झाड़ियों के बीच अस्थायी निर्माण से देशी शराब निर्माण की सामग्री 55 गैलन में रखे लगभग 1100 किलो जावा महुआ और गुड़ को देशी शराब निर्माण की गई सामग्री को मौके पर ही विनष्ट किया। कारोबारी की पहचान की जा रही है व मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।