गोमिया। ललपनिया-रामगढ़ मुख्य सड़क मार्ग स्थित चोरगांवा के पास बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़ इलाज के लिए भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा ढ़ठवा गांव निकासी दो चचेरे भाई क्रमशः बिरसा मुर्मू (23) व करमो मुर्मू (19) ललपनिया की तरफ से निर्माण कार्य सामग्री एक पहिया ठेला लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी अनंत मरांडी व रंजीत कुमार पटेल ने बताया कि इसीक्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या JH02AT 6375 से एक पहिया ठेले के लंबे पाइप से फंस कर टकरा गया। जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक के चपेट में आ गयी। परिणामस्वरूप घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वहीं मौके पर सदलबल पहुंचे ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध कुमार दास ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है मामले की पड़ताल की जा रही है। उसके उपरांत आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।