गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित बोकारो नदी व ओएनजीसी प्लांट के समीप मधुमक्खी के हमले के चलते एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी कबीर उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को ओएनजीसी प्लांट के समीप एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छते को किसी ने छेड़ दिया। इसके कारण उसने गोमिया-तेनुघाट मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमले में जमकडीह के चंदन महली, सोहन महली, चेलियाटांड़ गोवर्धन गोप, झिरकी के चेतलाल गोप सहित हरिजन टोला निवासी सागर कुमार को डंक मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बाद गोमिया सीएचसी पर ले जाकर इलाज करवाया गया। वहीं झिरकी के चेतलाल गोप अति गंभीर अवस्था मे एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। बताया कि अभी भी छत्ते से उड़ रही मधुमखियों के कारण स्थानीय लोग दहशत में है।