गोमिया। गोमिया-ललपनिया मुख्य सडक स्थित बिरसा गाँव के समीप सोमवार को एक खाली बिना रजिस्ट्रेशन ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर में सवार चालक सहित एक अन्य युवक दब गए जिसे गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों कि मदद से इलाज के लिए गोमिया सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत कि पुष्टि कर दी।
बताये जाता है कि दोनों युवक ट्रेक्टर से मिट्टी अनलोड कर घर लौट रहे थे इसी दौरान कचिया रस्ते में ट्रैक्टर को मोड़ते वक्त चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गई। जिसके कारण दोनों लोग इसकी चपेट में आकर दब गए।
घटना के संबध में गोमिया थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सुचना मिली कि एक खाली ट्रेक्टर पलटने से चार लोग घायल हो गये हैं दो लोगों को गंभीरावस्था में आनन फानन में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसे चिकित्सकों द्वारा मौत कि पुष्टि कर दी गई है। बताया कि मृतकों की शिनाख्त बिरसा निवासी संजय करमाली (30) व पच्चू यादव (32) के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अन्य घायलों का विभिन्न अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
मौके पर मृतक के परिजनों क्रमशः संजय करमाली की मां शांति देवी, पत्नी रूबी देवी, पच्चू यादव की मां केंदुया देवी, बहन लीला देवी, सुमित्रा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।