गोमिया। धनबाद रेल मंडल के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन से सवा किलोमीटर दूर पोल संख्या 56/24 (1) में मंगलवार अहले सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ व गोमिया थाना की पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद तुलबुल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सोरेन ने मृतक की पहचान तुलबुल पंचायत के बोरवाडीह निवासी शनिचरवा मांझी (60) के रूप में किया है। वहीं आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार पांडेय से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि पेट्रोललिंग गश्ती में पेट्रोल मैन द्वारा रेलवे पोल संख्या 56/24 (1) डाउन लाइन के पास एक अज्ञात वृद्ध का क्षत-विक्षत शव पाए जाने की सूचना मिली थी, जिसका सम्भवतः किसी रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गया है। बताया कि सूचनोपरांत वे घटनास्थल पहुंचे हैं। बहरहाल सूचना के बाद गोमिया थाना की पुलिस वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है।