गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत खुदगड्डा नया बस्ती स्थित ओएनजीसी 11 नंबर प्लांट के गेट के समक्ष बुधवार को 7 रैयत परिवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। धरनाधारी रैयत गणेश प्रजापति व बालगोविंद प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि मिथेन गैस खोज के लिए उनकी भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2019 में 25 साल के लिए लीज पर किया गया था। एग्रीमेंट के के अनुसार लीज भुगतान 3-3 साल देने की सहमति हुई थी। परंतु 3 साल की अवधि बीत जाने के बावजूद ओएनजीसी प्रबंधन के द्वारा अग्रिम भुगतान नहीं किया गया। बताया कि तीन वर्ष की अवधि 14 अगस्त 22 को पुरी हो गई जिसके बाद 2 सितंबर को ओएनजीसी ऑफिस बोकारो में वार्ता की गई जिसमें अगले 15 दिन में भुगतान की बात कही गई। बताया कि कई माह बीत गए परंतु कोई पहल नहीं किया गया थकहार कर ओएनजीसी 11 नंबर गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। धरना के पहले दिन न तो ओएनजीसी प्रबंधन न तो प्रशासन उसकी सुध लेने पहुंचे हैं।
प्रदर्शन में खिरोधर प्रजापति, बिनोद भोक्ता, शंकर प्रजापति, रंजीत प्रजापति, राजनारायण भोक्ता, विजय प्रजापति, करण भोक्ता, शुभम भोक्ता आदि मौजूद थे।