गोमिया। गोमो बरकाकाना रेल खंड के गोमिया-डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 49/26 के समीप मंगलवार को एक वृद्ध की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
वृद्ध की पहचान गोमिया दुर्गा मंदिर निवासी हरिकीस्टो साव उर्फ फकु साव (61) के रूप में की गई है। सूचना के बाद गोमिया जीआरपी शव को लाइन से हटाने की प्रक्रिया में जुटे थे। वहीं परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।