गोमिया। गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत अंतर्गत तुइयो ग्राम में बुधवार शाम एक युवक ट्रेक्टर पलटने से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुइयो ग्राम निवासी सोना महतो के पुत्र कैलाश महतो (40) बुधवार को ट्रेक्टर से धान का बीड़ा लाने खेत जा रहे थे इसीक्रम में नदिया बेड़ा चढ़ाई पर ट्रैक्टर का इंजन ट्रॉली सहित अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में अशोक महतो के पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसका ग्रामीण स्तर पर इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।