गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर बिहार थाना अंतर्गत तिलैया गांव में बीसी मार्का नामक ईंट भट्ठे पर पुलिस की कार्रवाई हुई है और संचालक सुबोध कुमार सहित उसके पार्टनर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जगेश्वर विहार थाना अन्तर्गत तिलैया गाँव के बीसी मार्का नामक चिमनी ईट भट्ठा के मालिक सुबोध कुमार एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा ईट भठ्ठे पर अवैध रूप से कच्चा कोयला एखत्रित कर भठ्ठे में प्रयोग हेतु रखा हुआ हैं। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टीम गठित कर ज्यों ही सुबोध कुमार के ईट भट्ठा पर पहुंचा तो सभी लोग भाग गए। चिमनी ईट-भट्ठे पर छापेमारी के दौरान एक टन अवैध कच्चा कोयला जप्त किया गया है।मामले में केस दर्ज किया गया है।