गोमिया। पूर्व-मध्य रेलवे अंतर्गत धनबाद डिवीजन के डीआरएम आशीष बंसल शनिवार को गोमिया रेलवे जंक्शन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक विवेकानंद सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डीआरएम ने पूरे रेलवे स्टेशन सहित परिसर का निरीक्षण किया। स्थानीय रेल अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मौजूद कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन व प्लेटफॉर्म के लंबित कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। रेलवे स्टेशन आरपीएफ के आउट पोस्ट के ठीक बगल में पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय भवन का भी निरीक्षण किया।
यहां शौचालय व स्टेशन मास्टर चेंबर में पंखों व कोने में में जमी धूल की परत देख डीआरएम भड़क गए और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली सुधारने व जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करने की बात कही। पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर डीआरएम रेलवे स्टेशन के सामने वाले हिस्से में पहुंचे जहां बिखरे केबल तार को देख काफी नाराज दिखे। तत्काल इसे ठीक तरह से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
डीआरएम जीआरपी थाना, आरपीएफ बैरक सहित टिकट काउंटर भी पहुंचे और यहां मौजूद लोगों से कई तरह की जानकारी ली। जन सुविधा शौचालय के निरीक्षण के बाद साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में पड़े केबल व अन्य सामान को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। वहीं स्थानीय लतकुट्टा ग्राम के लोगों ने पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान, अमामूल अंसारी, सेराज खान ने स्टेशन से बैंक मोड़ जाने वाली जर्जर सड़क को दुरुस्त करने व बीच पड़ने वाले नाले की मरम्मती की बात कही। निस्के बाद डीआरएम बंशल ने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर उसका अवलोकन किया और तत्काल समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।
मौके पर धनबाद रेल मंडल आरपीएफ कमांडेंट सय्यद सरफराज अहमद, बरकाकाना से आए आरपीएफ इंस्पेक्टर केके पासवान, आउट पोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार के अलावा बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, जीआरपी के जवान व कर्मी मौजूद थे।