गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कारीपानी जंगल से शुक्रवार को अहले सुबह पुलिस ने छपामारी कर खनन माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कर जमा किए गए लगभग 6 टन कोयला को जब्त किया है। जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन मिली गुप्त सूचना के बाद गठित पुलिस टीम ने छापेमारी किया गया। जहां घनी झाड़ियों के बीच दो जगह छुपाया हुआ करीब 6 टन अवैध कोयला को जंगल से ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर दनिया पुलिस पिकेट ले आई है। बताया कि मामले में अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाकर वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कांड संख्या 35/22 दर्ज कर लिया गया है। बता दें पुलिस द्वारा अवैध कोयला के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।