पथ निर्माण विभाग में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को हथियार से लैश अपराधियों ने काम रोकने की दी धमकी, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस निगरानी में चल रहा काम
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना अंतर्गत हरदा मोड़ से महुआटांड़ तक बन रही सड़क सहित पुल निर्माण कार्य में लगे ठेका कंपनी क्लासिक इंजिकन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हथियार से लेश अपराधियों ने निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी है।
मामले के बाद पुलिसकर्मियों के निगरानी में निर्माण कार्य को कराया जा रहा है वहीं कंपनी के निदेशक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ महुआटांड़ थाना में केस दर्ज कराया है।
ठेका कंपनी के निदेशक अजय कुमार ने महुआटांड़ थाना पुलिस को दिए आवेदन में पुलिस को बताया है कि कंपनी पथ निर्माण विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा आवंटित हरदा मोड़ से महुआटांड़ तक बन रही सड़क सहित पुल निर्माण कार्य को करा रही है। परंतु बीते दिनांक 21 नवंबर की दोपहर निर्माण कार्य स्थल से 300 मीटर की दूरी पर 2 बाईक से 5 व्यक्ति अपनी बाईक रोककर उनमें से एक व्यक्ति जिनका चेहरा पूरी तरह गमछा से ढका हुआ था निर्माण कार्य मे मौजूद कर्मचारी पवन कुमार सिंह के पास आकर पिस्टल निकालकर एवं सटाकर काम बंद करने की धमकी दी और कंपनी के उच्च अधिकारी को बात करने के।लिए कहा। निदेशक ने पुलिस को बताया कि ऐसा नहीं करने पर हथियार से लेश उक्त नकाबपोश ने कंपनी तथा उनके कर्मचारियों को अंजाम भुगताने की धमकी दी। निदेशक ने आगे कहा कि नकाबपोश जाते जाते हमारे कर्मचारी को यह धमकी देते हुए गया कि जब तक कंपनी के उच्च अधिकारी उससे बात नहीं करते तब तक निर्माण कार्य को बंद रखे।
पूर्व में भी मिली थी धमकी
निदेशक ने बताया कि इस घटना से पूर्व में भी इस प्रकार की धमकी मिली थी, जिसकी सूचना संबंधित थाना एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो को दिया जा गया था।
डरे सहमे हैं कर्मचारी
निदेशक प्रशांत का कहना है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के दम पर दिए गए धमकी की घटना से ठेका कंपनी के सभी कर्मचारी डरे हुए सहमे एवं सदमे में हैं तथा सरकारी कार्य में बाधा आ रही है।
उन्होंने स्थानीय पुलिस से मामला दर्ज कराए हुए महुआटांड़ स्थित कंपनी के बेस कैम्प पर सुरक्षा उपलब्ध कराने की कृपा की बात कही है।
मामले में सरकारी काम मे बाधा डालने सहित अन्य सुसंगत धाराओं 353/387/506/34 में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।