गोमिया। रेलवे सुरक्षा बल की गोमिया की टीम ने बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो ओल्ड बीडीओ ऑफिस के समीप संचालित आर्यन कम्युनिकेशन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेल आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है।
आरपीएफ के बरकाकाना इंस्पेक्टर केके पासवान ने बताया कि रेल मंडल धनबाद के कमांडेंट सय्यद सरफराज अहमद के निर्देशन मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित कर रेल आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पिछले कई दिन से अभियान चला रही थी। सोमवार को स्थानीय बेरमो थाना क्षेत्र में रेल टिकट कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया गया था जिसमें फुसरो ओल्ड बीडीओ ऑफिस के समीप संचालित आर्यन कम्युनिकेशन से एक अमित कुमार सहानी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गोमिया आरपीएफ आउट पोस्ट लाया गया है। आरोपी फर्जी पर्सनल आईडी बनाकर टिकट बुक करता था और बाद में लागत से ज्यादा दाम लेकर लोगों को बेच देता था। आरोपी के पास से 41 हजार 300 रुपये के 21 तत्काल टिकट बरामद किए गए हैं। बताया कि छापेमारी में एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक की बोर्ड, एक माउस, एक स्मार्टफोन मिला जिसे जप्त किया गया है। आरोपी को मंगलवार को धनबाद रेलवे कोर्ट भेजा जाएगा।
अभियान में गोमिया आरपीएफ आउट पोस्ट के प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर विंध्याचल कुमार, अमित कुमार, कांस्टेबल शत्रुघ्न सिंह, विष्णुकांत कुमार, राजकुमार साव आदि शामिल थे।