गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत कसवागढ़ निवासी सह व्यवसाई 62 वर्षीय छोटू साव बीती देर शाम आईईएल थाना पहुंचकर कसवागढ़ के ही रहने वाले उमेश भुईया के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है।
छोटू साव ने लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि उमेश पेशे से पीएमएस का कर्मचारी है और बिजली मिस्त्री का भी कार्य करता है। स्कूल ड्यूटी के बाद शराब के नशे में सबको गाली गलोज करता है उसके इस हरकत से मुहल्ले के लोग परेशान रहते है। बताया कि दिनांक 17 नवंबर की देर रात वे कुछ घरेलू सामान लाने जा रहा था। उसी समय नागरीक स्कूल कसवागढ़ के पास उमेश भुईया शराब पिलाने की बात कहने लगा। मना करने पर वह मुझे घात लगाकर पटक दिया और अपना जुता जो आईईएल कंपनी का था उसे खोलकर मुझे मारने लगा जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।इसी दौरान आरोपित मेरे पकेट में चार हजार एक सौ रुपया था। घायलावस्था में पहले इलाज के लिए गोमिया सीएचसी फिर बोकारो सदर रेफर किया गया। बताया कि इलाजोपरांत उन्होंने थाने में आवेदन दिया है।
थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।