गोमिया। आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल-सह-प्रेक्षक चंद्र किशोर उरांव गुरुवार को बेरमो अनुमंडल के क्षेत्रीय गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड लिंक करने के मामले में राज्य के औसत से कम है इसमें अपेक्षित प्रगति लाने पर बल दिया जाए। इसके लिए यह ध्यान रखें कि सभी मतदाताओं का वोटर आधार के साथ लिंक हो उन्होंने मतदाताओं से सीधी बात करते हुए उन्हें बताया कि अगर मतदाताओं को आधार उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार समस्या होती है तो वह सीधे वोटर हेल्पलाइन एप या एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से स्वयं आधार को वोटर आईडी के साथ अपडेट कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान आयुक्त अनुमंडल के होसिर स्कूल में संचालित बूथ संख्या 103, 104, 105, 106, 107 व 108 का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से बात कर मतदान में होने वाली समस्या से भी अवगत हुए। आयुक्त-सह-प्रेक्षक ने बीएलओ को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहते हुए नए मतदाताओं को अधिक-अधिक जोड़ने, मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने, मतदाता पत्र में नाम एवं हुए अन्य त्रुटियों को सुधारने, एवं एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केन्द्र पर जोड़ने संबंधी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बीएलओ को फॉर्म 6-8 भरने में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका निराकरण किया गया है। जरूरत पडने पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने का भी निर्देश दिए गए हैं।
चंद्र किशोर उरांव ने कहा कि मौजूद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया, अंचलाधिकारी गोमिया को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि, सम्मानित व पुरस्कृत व्यक्ति, खासकर स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ी, प्रतिभावान व सामाजिक लोगों का नाम छूटे नही इज़के अलावा कोई भी मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अंकित न हो इसका भी खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर क्षेत्र के सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।