गोमिया। गोमिया थानांतर्गत स्वांग कोठीटांड़ में गुरुवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों विशाल पासवान, बिक्की पासवान में बताया कि स्वांग न्यू माइनस निवासी बिट्टू कुमार JH09AQ 7134 होंडा साइन से तेज रफ्तार में गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ की ओर जा रहा था। वहीं कोठीटांड़ निवासी राजू पासवान साइकिल से पैदल अपने घर जा रहा था। बताया कि इसीक्रम में कोठीटांड़ के पास राजू को जोरदार टक्कर मार दिया। हुई दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है जिसे प्राथमिक इलाज के लिए स्वांग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची गोमिया थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।