गोमिया: गोमिया थाना क्षेत्र के पुराना सिनेमा हॉल स्थित खिजुरिया अहरा तालाब में सोमवार को स्नान कर रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक धनबाद के झरिया निवासी इंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र बिट्टू सिंह बताया गया है जो गोमिया स्थित एसके कॉफ़ी हाउस में बतौर स्टाफ के रूप में कार्यरत था।
दुकान के दुसरे स्टाफ लवनाथ तिवारी के अनुसार मृतक बिट्टू कॉफी हाउस में रहकर वहीं काम करता था। सोमवार सुबह बिना किसी को बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चला। लगभग 12 बजे ग्रामीणों के माध्यम से सुचना मिली की बिट्टू की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई है। वहीं गांव के लोगों ने युवक को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े। लोगों ने उसे बचाने के लिए लंबे डंडे को पकड़ने को कहा, लेकिन वह पकड़ नहीं पाया और गहरे पानी में डूब गया। जब तक ग्रामीण उसे पानी से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि उक्त तालाब में डूबकर मरने की यह पहली घटना नहीं है उसी स्थान पर पहले भी दो बार डूबने से एक बच्ची सहित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
बहरहाल गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी थी।