गोमिया। गोमिया प्रखंड के होसिर मध्य विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को सुनियोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेंढे ग्राम निवासी 64 वर्षीय वृद्ध घमु प्रजापति कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों के समक्ष खड़े होकर अपने जिंदा होने और पेंशन देने की गुहार लगाने लगे। इस दौरान वृद्ध घनु प्रजापति ने पदाधिकारियों को बताया कि कुछ माह पूर्व उन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता था परंतु संबंधित किसी अधिकारी ने सरकारी दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया जिससे उनको पेंशन मिलना बंद हो गया। बताया कि वे जिंदा है इसका सबूत वे खुद हैं और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते पूरी तरह तक चुके हैं। इस संबंध में पंचायत की मुखिया पार्वती देवी व वार्ड सदस्या फोखरी देवी ने बताया कि पूर्व मुखिया के कार्यकाल में विसंगति हुई जिसे दूर नहीं किया जा सका है वे इसे अपने स्तर प्रमुखता से लेते हुए दूर करने का प्रयास करेंगी। वहीं गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने भी वृद्ध घमु को आश्वासन देते हुए कहा कि आप नए सिरे से पेंशन के लिए आवेदन दें,आपका पेंशन पुनः चालू हो जाएगा। कार्यक्रम में होसिर पूर्वी व होसिर पश्चिमी पंचायत ले कई लोगों ने उपस्थित होकर जरूरत से संबंधित आवेदन भरे और सरकारी लाभ की इच्छा जताई।