गोमिया। गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी निवासी रवि निषाद मंगलवार को एसडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा के नाम आवेदन देकर जुआ संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है। रवि ने आवेदन में बताया है कि छठ पर्व की संध्या छठ घाट पर कुछ असामाजिक लोगों द्वारा भीड़ लगाकर जुआ का संचालन किया जा रहा था जो रात भर चला सुबह अर्घ्य के दौरान मेरे द्वारा विरोध किए जाने पर जुआ संचालक अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे बताया कि मंगलवार को कुछ लोग मेरे घर पर आए और मुझे व मेरे पिताजी को किसी बैठक में आने की बात कही जहां मामले को उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुआ संचालकों से मेरा पूरा परिवार भयभीत है। इस आशय का एक पत्र एसडीपीओ कार्यालय बेरमो तेनुघाट में दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है।